logo

कवि सम्मेलन में कवियों ने नाना भावनाओं को रखा ।।

रिपोर्टर, विरेन्द्र राय हुगली पश्चिम

हुगली. कठिन जीवन में प्रेम से जीने का विचार कविता में व्यक्त हुआ है। क्रोध, अभाव, टूटे सपनों के साथ जीवन के मिश्रित पल को कवि और कवियित्री ने बारीकी से पेश किए । कवि सम्मेलन सत्र का आयोजन रिसड़ा के वार्ड नंबर 16 में नवनिर्मित बाबा लोकनाथ ब्रह्मचारी मंदिर के परिसर में आयोजित किया गया था। बांग्ला भाषा सेतु ने इसका आयोजन किया था. सहयोग हुगली जिला लोकनाथ ब्रह्मचारी सेवक संघ ने किया. समारोह की अध्यक्षता स्थानीय नगर पालिका पार्षद अभिजीत दास ने किया. रोमी राय ने बाबा लोकनाथ के भक्ति गीत प्रस्तुत कर कवि सम्मेलन की शुरुआत की. मलयचंद्र हलदार ने कार्यक्रम के सफल संचालन और हास्य कविताओं का पाठ कर किया। कविता पाठ समारोह के दौरान टुलटुल गांगुली, कल्याणी मंडल, मुरली चौधरी, शांता कर राय, चिन्मयी चटर्जी, सांत्वना राय साहा सहित कई अन्य कवियों ने अपनी कविताएँ सुनाईं।

18
3127 views